स्कूलों को आवंटित भूमि पर पार्किंग बनाने के मुद्दे पर डीसीपीसीआर ने एनएमसीडी को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 08:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि द्वारा, दो प्राथमिक स्कूलों को आवंटित भूमि पर ‘मल्टी-लेवल पार्किंग’ के निर्माण संबंधी शिकायत करने के बाद, दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम को नोटिस भेजा।
आयोग ने नोटिस में अधिकारियों से उक्त मामले से संबंधित सारे दस्तावेज सौंपने और सात दिन के भीतर विस्तृत ब्यौरा देने को कहा है। आयोग ने कहा कि उसे करोल बाग से विधायक विशेष रवि से शिकायत प्राप्त हुई है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम उन दो भूखंड पर ‘मल्टी-लेवल पार्किंग’ का निर्माण कर रहा है, जो करोल बाग में एमसीडी के दो प्राथमिक स्कूलों को आवंटित किया गया था।
आयोग ने कहा कि उसने मामले का संज्ञान लिया है और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा निदेशक और उपायुक्त एमसीडी (करोल बाग जोन) को नोटिस जारी किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News