जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 69 प्रतिशत उछलकर 4,516 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 05:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर लगभग 69 प्रतिशत बढ़कर 4,516 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 पहले इसी तिमाही में यह 2,669 करोड़ रुपये था।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 38,225 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 22,006 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च भी बढ़कर 31,986 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 18,120 करोड़ रुपये था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News