ज़ायडस को विगाबैट्रिन दवा के जेनरिक संस्करण की बिक्री के लिए अमेरिकी नियामक से मंजूरी मिली

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 09:22 AM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि समूह की कंपनी ज़ायडस को शिशुओं की मांसपेशियों में ऐंठन और मिर्गी का इलाज करने के लिए विगाबैट्रिन गोलियों (टैबलेट) के जेनरिक संस्करण की बिक्री करने की अमेरिका के स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है। इस दवा को अन्य दवाओं के संयोजन के साथ दिया जा सकता है।
कैडिला हेल्थकेयर ने नियामक फाइलिंग में कहा कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने 500 एमजी (मिलीग्राम) की विगाबैट्रन की गोलियों को मंजूरी दी है।
उसने कहा कि दवा का उत्पादन अहमदाबाद के विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में होगा।
कंपनी ने कहा कि विगाबैट्रिन का उपयोग एक महीने से लेकर दो साल तक के उन शिशुओं के इलाज के लिए किया जा सकता है, जो मांसपेशियों में ऐंठन से पीड़ित हैं। इसका इस्तेमाल अन्य दवाओं के संयोजन के साथ मिर्गी के इलाज के लिए भी किया जा सकता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News