एनसीएलएटी का जालान-कालरॉक को जेट एयरवेज की समाधान योजना कर्मचारियों से साझा करने का निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 09:21 AM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधीकरण (एनसीएलएटी) ने दिवालिया हो चुकी एयरलाइन जेट एयरवेज की बोली जीतने वाले कालरॉक-जालान गठजोड़ को बृहस्पतिवार को निर्देश दिया कि कर्मचारियों के दावों से जुड़े समाधान योजना के हिस्सों की जानकारी वह एयरलाइन के कर्मचारियों के साथ साझा करे।

एसोसिएशन ऑफ एग्रिव्ड वर्कमैन ऑफ जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड ने मंजूरी प्राप्त समाधान योजना की प्रति की मांग की थी और यह हालिया निर्देश एसोसिएशन की याचिका पर आया है।

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधीकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने जून, 2021 में जालान-कालरॉक गठजोड़ की समाधान योजना को मंजूरी दी थी।

एनसीएलएटी की न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने कहा कि एयरलाइन के लिए संघ की समाधान योजना एनसीएलटी पहले ही मंजूर कर चुका है और अब यह योजना गोपनीय नहीं रह गई है। अंत: इसकी प्रति असंतुष्ट व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जानी चाहिए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News