भारत के सहयोग से बनी आवासीय इकाइयों का उद्घाटन करेंगे मोदी और मॉरीशस के उनके समकक्ष

punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 01:08 AM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को मॉरीशस में भारत के सहयोग से बने सामाजिक आवासीय इकाई परियोजना का अपने समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ के साथ संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेता इसके साथ ही मॉरीशस में भारत के सहयोग से बने सिविल सर्विस कॉलेज और आठ मेगावाट की सौर पीवी फार्म परियोजना की भी शुरुआत करेंगे।

बयान के मुताबिक दोनों नेता भारत के सहयोग से बने सामाजिक आवासीय इकाई परियोजना का 20 जनवरी को डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे।

मंत्रालय ने बताया कि इस अवसर पर मॉरीशस में मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना और अन्य अवसंरचना परियोजनाओं के लिए भारत की ओर से 19 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ‘लाइन ऑफ क्रेडिट’ (एलओसी) देने और विकास की कुछ अन्य छोटी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News