दिल्ली में सोमवार को 15 हजार से अधिक लोगों को कोविड टीके की तीसरी खुराक दी गई

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 08:46 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) दिल्ली में मंगलवार को 15,414 लोगों को कोविड-19 टीके की ''एहतियाती'' खुराक दी गई, जिनमें 2,736 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 60 और उससे अधिक आयुवर्ग के 4,878 लोगों को, जबकि अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम करने वाले 7,800 कर्मियों को भी टीके की तीसरी खुराक दी गई।

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 1,62,875 लोग तीसरी खुराक ले चुके हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 16 जनवरी को शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक दिल्ली में कोविड-रोधी टीके की 2.88 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News