उच्च न्यायालय ने सड़कों से आवारा गायों को हटाने के लिए याचिका पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 08:45 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों और राजमार्गों से आवारा गायों और सांडों को हटाने के अनुरोध वाली याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार और अन्य विभागों को नोटिस जारी कर उनका रुख पूछा।

न्यायमूर्ति वी कामेश्वर राव की एकल पीठ ने अधिवक्ता सतीश शर्मा की याचिका पर दिल्ली सरकार, उपायुक्त (यातायात) और दक्षिण दिल्ली नगर निगम के उपायुक्त को नोटिस जारी किये।
शर्मा ने दावा किया कि 15 दिसंबर, 2021 को वह बाइक से अपने घर जा रहे थे लेकिन अचानक ही सड़क पर आवारा गायों और सांड़ों में लड़ाई होने लगी। इस लड़ाई में वह बुरी तरह जख्मी हो गए लेकिन राहगीरों ने उन्हें बचा लिया।
याचिका में इस अधिवक्ता ने कहा है कि अपने मालिकों द्वारा छोड़े जाने के कारण कई आवारा गाय और सांड सड़कों पर घूम रहे हैं और संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद इन जानवरों को अभी तक हटाया नहीं गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News