सरकार ने राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण के दो अंशकालिक सदस्यों की नियुक्ति की

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 11:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) गुजरात की ''अर्थ कंसोर्टियम'' के मालिक हेमराज रमणीकलाल कामदार और विजयवाड़ा के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के डीन प्रोफेसर एम कैलाश राव को सोमवार को राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण के अंशकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह जानकारी दी गई।

मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तीन साल के लिए इन दो सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी दी।

आदेश में बताया गया है कि हेमराज अहमदाबाद की ''अर्थ कंसोर्टियम'' के मालिक हैं। हालांकि, अधिक विवरण साझा नहीं किया गया है।

वहीं, राव, आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के डीन हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News