विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज नए इथेनॉल संयंत्र पर 250 करोड़ रुपये निवेश करेगी

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 06:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (वीएसआईएल) कर्नाटक में एक नया इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
फिलहाल, वीएसआईएल की गन्ना पेराई क्षमता 11,000 टन प्रति दिन, डिस्टिलरी क्षमता 1 लाख लीटर प्रति दिन, सह-उत्पादन क्षमता 36.4 मेगावाट और सिरका निर्माण क्षमता प्रति दिन 70,000 लीटर की है।
वीएसआईएल ने सोमवार को एक बयान में बेलगावी जिले में मौजूदा कारखाने से 80 किमी के भीतर प्रति दिन 2.5 लाख लीटर की क्षमता वाला नया इथेनॉल उत्पादन सुविधा केन्द्र स्थापित करने की योजना की घोषणा की।
कंपनी ने कहा कि वह इस संयंत्र के लिए पहले ही 110 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर चुकी है।
बयान में कहा गया है, ‘‘अनुमानित परियोजना निवेश राशि 250 करोड़ रुपये है और इस सुविधा के संचालन का पहला पूरा वर्ष वित्तवर्ष 2024 होगा।’’ इसके अलावा, कंपनी की योजना एक ब्राउनफील्ड इथेनॉल उत्पादन केन्द्र स्थापित करने की भी है जिसकी क्षमता 1.5 लाख लीटर प्रतिदिन होगी।
ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड दोनों संयंत्रों के विस्तार के साथ कंपनी की कुल इथेनॉल क्षमता प्रति दिन 5 लाख लीटर तक पहुंच जाएगी।
हाल ही में कंपनी ने दिसंबर 2021 को समाप्त नौ महीने की अवधि के लिए 20.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 4.17 करोड़ रुपये रहा था।
कुल राजस्व 264.73 करोड़ रुपये से बढ़कर 337.86 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में विश्वराज शुगर ने कुल राजस्व में 61 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 133.28 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले की अवधि में 82.75 करोड़ रुपये थी।
बयान के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में अधिक कर खर्च से शुद्ध मुनाफा 30.46 करोड़ रुपये से मामूली गिरावट के साथ 29.44 करोड़ रुपये रह गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News