हरियाणा में कोविड-19 के 7,591 नए मामले, दो और लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 09:52 AM (IST)

चंडीगढ़, 13 जनवरी (भाषा) हरियाणा में कोविड​​​​-19 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमण के 7,591 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दो और लोगों की मौत हो गई।

राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,979 से अधिक हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, फरीदाबाद और अंबाला जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत होने से राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,085 हो गई। हरियाणा में अब तक संक्रमण के कुल 8,20,107 मामले सामने आए हैं।

इस बीच, सबसे ज्यादा प्रभावित गुरुग्राम जिले में आज 3,031 नए मामले सामने आए। वहीं, फरीदाबाद में 1,107, पंचकूला में 701, करनाल में 285, सोनीपत में 420 और अंबाला में 647 मामले सामने आए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News