दिल्ली पुलिस के 395 कर्मियों को लगाया बूस्टर टीका

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 09:51 AM (IST)

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस के 395 कर्मियों को बृहस्पतिवार को कोविड-19 रोधी बूस्टर टीका लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि जय सिंह रोड स्थित पुलिस मुख्यालय में लगाए गए विशेष शिविर के दूसरे दिन भी पुलिसकर्मियों को ‘ऐहतियाती ’ खुराक दी गई।
अधिकारी ने बताया कि शिविर का आयोजन अग्रिम पंक्ति के कर्मी के रूप में कार्यरत पुलिसकर्मियों की प्रतिरक्षा क्षमता को मजबूत करने के लिए किया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के सभी रैंक के कर्मियों ने इस सुविधा का लाभ उठाकर टीकाकरण कराया। विशेष शिविर के आयोजन के दौरान उपयुक्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया और कुल 395 कर्मियों को बूस्टर खुराक दी गई।’’
शिविर के पहले दिन बुधवार को 396 पुलिस कर्मियों को ‘ऐहतियाती’ खुराक दी गई थी। पुलिस के मुताबिक इस साल एक जनवरी से 12 जनवरी के बीच दिल्ली पुलिस के 1700 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, लेकिन ये सभी अब ठीक हैं और पृथकवार में रह रहे हैं। दिल्ली पुलिस बल की संख्या 80,000 से अधिक है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News