कोविड से बचाव और प्रबंधन के लिए आयुष मंत्रालय ने दिए दवा के सुझाव

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 12:28 AM (IST)

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के बारे में जितना पता चला है उससे संकेत मिलता है कि बेहतर प्रतिरोधक क्षमता से इस बीमारी से बचा जा सकता है और ‘क्लिनिकल’ तथा ‘प्री-क्लिनिकल’ ट्रायल ने ‘आयुष’ दवाओं की प्रभाव क्षमता को साबित किया है।
आयुष मंत्रालय में विशेष सचिव प्रमोद कुमार पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘क्लिनिकल’ तथा ‘प्री-क्लिनिकल’ अध्ययन के आधार पर बीमारी से बचने और उसके प्रबंधन में आयुष दवाओं का सुझाव दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रबंधन में मंत्रालय ने ‘आयुष 64’ और ‘कुबासुरा कुदिनीर’ का सुझाव दिया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News