अमेरिका के जलवायु मामलों के दूत जॉन केरी जल्द ही भारत का दौरा कर सकते हैं

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 10:37 AM (IST)

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) अमेरिका के जलवायु मामलों के दूत जॉन केरी भारत तथा अमेरिका के ‘क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग’ को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही भारत का दौरा कर सकते हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कुछ अधिकारियों का कहना है कि केरी इस महीने के अंत तक भारत का दौरा सकते हैं जोकि कोविड के हालात पर निर्भर करेगा। वहीं अन्य का कहना है कि अब तक केरी के दौरे की तारीख तय नहीं हुई है।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को केरी के साथ बातचीत के बाद कहा था कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लाइफ मंत्रा’ के अनुरूप सीओपी26 और पेरिस समझौते में किये गए वादों को हासिल करने की राह पर है।

मंत्री ने कहा था कि भारत तथा अमेरिका ने ‘क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग’ को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है।

यादव ने ट्वीट किया था, ‘‘अमेरिका के जलवायु मामलों के दूत जॉन केरी के साथ सार्थक बातचीत हुई। हमने भारत-अमेरिका ‘क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग’ को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लाइफ मंत्रा’ के अनुरूप सीओपी26 और पेरिस समझौते में किये गए वादों को हासिल करने की राह पर है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News