बसपा ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 10:23 PM (IST)

चंडीगढ़, 12 दिसंबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 2022 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
मायावती की अगुवाई वाली यह पार्टी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के साथ मिलकर यह विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

बसपा की ओर से जारी बयान के अनुसार कुलदीप सिंह लुबाना जालंधर उत्तरी से, कमजीत चावला दीनानगर से और हरमोहन संधू चमकौर साहिब से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

बयान के अनुसार बसपा अबतक पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

शिअद के साथ सीटों के समझौते के अनुसार बसपा राज्य की 117 विधानसभा क्षेत्रों में 20 पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और बाकी पर शिअद के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे।
अगले साल के प्रारंभ में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News