दिसंबर के पहले 10 दिन में बिजली की खपत 1.3 प्रतिशत बढ़कर 34.23 अरब यूनिट पर

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 11:26 AM (IST)

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) देश में बिजली की खपत दिसंबर के पहले 10 दिन में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 1.3 प्रतिशत बढ़कर 34.23 अरब यूनिट (बीयू) पर पहुंच गई। बिजली मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
पिछले साल समान अवधि में बिजली की खपत 33.78 अरब यूनिट रही थी। दिसंबर, 2020 के पूरे महीने में बिजली की खपत 105.62 अरब यूनिट रही थी। वहीं दिसंबर, 2019 में यह 101.08 अरब यूनिट थी।
विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर में बिजली की मांग में सुधार की प्रमुख वजह देशभर में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आना है।
दिसंबर के पहले 10 दिन में व्यस्त समय में पूरी की गई बिजली की मांग या दिन में बिजली की सबसे अधिक आपूर्ति 169.12 गीगावॉट रही। दिसंबर, 2020 की समान अवधि में यह 165.42 गीगावॉट दर्ज की गई थी। पूरे दिसंबर, 2020 में व्यस्त समय की पूरी की गई बिजली की मांग 182.78 गीगावॉट रही थी, जबकि दिसंबर, 2019 में यह 170.49 गीगावॉट थी।
इस साल नवंबर में बिजली की खपत 2.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99.37 अरब यूनिट रही थी। पिछले साल नवंबर में यह 96.88 अरब यूनिट और नवंबर, 2019 में 93.94 अरब यूनिट थी।
अक्टूबर में बिजली की खपत 3.3 प्रतिशत बढ़कर 112.79 अरब यूनिट पर पहुंची थी, जबकि पिछले साल के समान महीने में यह 109.17 अरब यूनिट रही थी।
इस साल अप्रैल में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद कई राज्यों ने लॉकडाउन लगाया था जिससे वाणिज्यिक और औद्योगिक बिजली की मांग में गिरावट आई थी। कोविड संक्रमण में कमी आने के बाद धीरे-धीरे ये अंकुश हटाए गए।
इस साल मई में बिजली की खपत सालाना आधार पर 6.6 प्रतिशत बढ़कर 108.80 यूनिट पर पहुंची थी। मई, 2020 में यह 102.08 अरब यूनिट रही थी।
जून में बिजली की खपत करीब नौ प्रतिशत बढ़कर 114.48 अरब यूनिट रही थी। जून, 2020 में यह 105.08 अरब यूनिट थी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News