जम्मू कश्मीर में पत्रकारों को रिपोर्टिंग से रोकने का कोई आदेश नहीं : सरकार

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 09:53 AM (IST)

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) सरकार ने बुधवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की सरकार ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है जिसके तहत पत्रकारों को, उनके काम के कारण शांति और व्यवस्था को खतरा होने की स्थिति में, रिपोर्टिंग करने से रोका जा सके।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया ‘‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की सरकार ने सूचित किया है कि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।’’
उनसे पूछा गया था कि क्या जम्मू कश्मीर में ऐसा कोई आदेश जारी किया गया है जिसके तहत पत्रकारों को, उनके काम के कारण शांति और व्यवस्था को खतरा होने की स्थिति में, रिपोर्टिंग करने से रोका जा सके या जिसमें अनधिकृत या गैर पंजीकृत पत्रकारों को, उनका काम करने की अनुमति दिए जाने से पहले, उनका पंजीकरण पूरा करने या प्रशासन की अनुमति लेने का आदेश दिया गया हो।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News