संसद ने बांध सुरक्षा विधेयक को मंजूरी दी

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 09:53 AM (IST)

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) देश में प्रमुख बांधों की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रावधानों वाले एक महत्वपूर्ण विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई ।
लोकसभा में यह विधेयक 2019 में ही पारित हो गया था । गत सप्ताह बृहस्पतिवार को राज्यसभा ने सरकारी संशोधनों के साथ बांध सुरक्षा विधेयक को पारित किया था।
आज लोकसभा ने राज्यसभा में पारित संशोधनों के साथ इस विधेयक को मंजूरी दे दी ।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा द्वारा पारित विधेयक पर राज्यसभा के संशोधनों को सदन की सहमति के लिए रखा जिन्हें सदन ने ध्वनिमत से सहमति प्रदान की।

यह विधेयक बांध टूटने से संबंधित आपदाओं की रोकथाम के लिए निर्दिष्‍ट बांधों की निगरानी, निरीक्षण, संचालन और रखरखाव का प्रावधान करता है। विधेयक में भारतीय बांध सुरक्षा समिति और राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण गठित करने का प्रावधान किया गया है।

इस विधेयक में बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संस्‍थागत तंत्र उपलब्‍ध कराने का भी प्रावधान है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News