भारत में कोविड रोधी टीके की अब तक 131 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं: सरकार

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 09:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) देश में बृहस्पतिवार तक कोविड रोधी टीके की कुल 131 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार को शाम सात बजे तक टीके की 67 लाख से ज्यादा खुराक दी गईं। मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक आंकड़े प्राप्त होने के बाद टीकाकरण की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। भारत में एक मई से 18 साल की उम्र के ऊपर के लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News