हीरो इलेक्ट्रिक ने नवंबर में सात हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचे

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 09:46 AM (IST)

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने नवंबर, 2021 में सात हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री की है। कंपनी ने इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 1,169 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे।
हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सोहिंदर गिल ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘हम भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को बढ़ावा देने के साथ यह देख रहे हैं कि देश में बिजलीचालित वाहनों के प्रति उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की पहल और ग्राहकों के लिए अनुकूल नीतियों से इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में मांग में वृद्धि जारी है और बिक्री की गति भी बढ़ी है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News