सात हवाई अड्डों का प्रबंधन अडाणी इंटरप्राइजेज के पास

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 09:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) सरकार ने सोमवार को संसद में कहा कि अभी तक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने आठ हवाई अड्डों को सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत परिचालन, प्रबंधन और विकास की खातिर पट्टे पर दिया है जिनमें से सात हवाई अड्डों का प्रबंधन मैसर्स अडाणी इंटरप्राइजेज लि. द्वारा किया जाता है।

नागर विमानन राज्य मंत्री वी के सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरूवनंतपुरम और मेंगलुरू को सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत परिचालन, प्रबंधन एवं विकास के लिए पट्टे पर दे दिया है।
उन्होंने कहा कि इनमें से सात हवाई अड्डों -मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरूवनंतपुरम और मेंगलुरू का प्रबंधन मैसर्स अडाणी इंटरप्राइजेज लि. द्वारा किया जाता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News