स्कूलों में 93 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों तथा 97 प्रतिशत गैर-शिक्षण कर्मचारियों का टीकाकरण: सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 09:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) सरकार ने सोमवार को बताया कि देशभर के स्कूलों में 93 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों तथा 97 प्रतिशत गैर-शिक्षण कर्मचारियों को कोविड-19 रोधी टीके की पूरी या कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, वहीं चार राज्यों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मियों के टीकाकरण के राज्यवार आंकड़े दिये।

उनके उत्तर के अनुसार दिल्ली में 98.45 प्रतिशत शिक्षकों को वहीं 98.40 प्रतिशत गैर-शिक्षण कर्मियों को टीके लगाये जा चके हैं।
आंकड़ों के अनुसार अंडमान निकोबार, लद्दाख, लक्षद्वीप और त्रिपुरा राज्यों में शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मियों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News