बादल ने माफिया राज को खड़ा किया: चन्नी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 11:59 PM (IST)

फाजिल्का, सात दिसंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को बादल परिवार पर निशाना साधा और उन पर राज्य में ''''माफिया राज खड़ा करने'''' और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर उन्हें ''''सुरक्षित पनाहगाह'''' मुहैया कराने का आरोप लगाया।
फाजिल्का में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चन्नी ने आरोप लगाया, '''' ये बादल परिवार था, जिसने राज्य में माफिया राज को खड़ा किया, जिसने पंजाब के संसाधनों की खुली लूट की।''''
चन्नी ने आरोप लगाया कि अमरिंदर सिंह के कार्यकाल में भी ये सब जारी रहा लेकिन अब जनता की सरकार ने माफिया राज खत्म करने का संकल्प लिया है।

मुख्यमंत्री चन्नी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और उन पर दिल्ली में कोई भी विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया।
इस अवसर पर चन्नी ने 100 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल और पांच करोड़ रुपये की लागत से स्थापित शहीद उधम सिंह बस टर्मिनल का उद्घाटन किया। उन्होंने सीमावर्ती जिले फाजिल्का में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की भी घोषणा की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News