अदालत ने दिल्ली जिमखाना क्लब के पूर्व सचिव को नोटिस जारी किया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 09:36 AM (IST)

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली जिमखाना क्लब के पूर्व सचिव को क्लब की शिकायत पर नोटिस जारी किया है। क्लब ने अपनी शिकायत में पूर्व सचिव से 30 लाख रुपये की वसूली की मांग की है।

क्लब की ओर अदालत में पेश हुए अधिवक्ता नमित सक्सेना ने कहा कि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश आर एल मीणा क्लब द्वारा दायर एक मुकदमे की सुनवाई कर रहे थे, जिसमें क्लब परिसर में एक कॉटेज के कथित अनधिकृत कब्जे के लिए कर्नल आशीष खन्ना से वसूली की मांग की गई थी।
कर्नल खन्ना को अप्रैल 2018 में क्लब के सचिव के रूप में तीन साल के लिए नियुक्त किया गया था और उनकी सेवाओं को अगस्त 2020 में समाप्त कर दिया गया था।


क्लब के वकील ने कहा, ‘‘हालांकि, कर्नल खन्ना ने जुलाई 2021 तक कॉटेज खाली नहीं किया और टैरिफ का भुगतान करने के लिए उन्हें भेजे गए डिमांड नोटिस का पालन नहीं किया।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News