प्रियंका गांधी ने प्रदर्शनकारियों पर ‘लाठीचार्ज’ को लेकर उप्र सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 08:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने लखनऊ में प्रदर्शनकारियों के एक समूह पर पुलिस द्वारा कथित लाठीचार्ज को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार कुशासन का पर्याय बन गई है।

प्रियंका गांधी ने मीडिया में आई उन खबरों को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा कि लखनऊ पुलिस ने शनिवार शाम को ‘कैंडललाइट मार्च’ निकाल रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह पर लाठियां चलाईं। खबरों के अनुसार प्रदर्शनकारी 2019 में हुई उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर मार्च निकाल रहे थे।

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के युवा हाथों में मोमबत्तियों का उजाला लेकर आवाज उठा रहे थे कि ‘रोजगार दो’ लेकिन, अंधेरगर्दी की पर्याय बन चुकी योगी जी की सरकार ने उन युवाओं को लाठियां दीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘युवा साथियों, ये कितनी भी लाठियां चलाएं, रोजगार के हक की लड़ाई की लौ बुझने मत देना। मैं इस लड़ाई में आपके साथ हूं।’’
उन्होंने लखनऊ में प्रदर्शनकारियों पर कथित पुलिस लाठीचार्ज का एक वीडियो भी पोस्ट किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News