सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 12:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,29,047.61 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 589.31 अंक या 1.03 प्रतिशत के लाभ में रहा।
सप्ताह के दौरान टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। वहीं इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक तथा भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन घट गया।
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 71,761.59 करोड़ रुपये के उछाल से 13,46,325.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 18,693.62 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 7,29,618.96 करोड़ रुपये रहा।
इसी तरह बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 16,082.77 करोड़ रुपये बढ़कर 4,26,753.27 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक की हैसियत 12,744.21 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,38,402.80 करोड़ रुपये रही।
सप्ताह के दौरान एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में 5,393.86 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 5,01,562.84 करोड़ रुपये रहा। भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 2,409.65 करोड़ रुपये बढ़कर 4,22,312.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
हिंदुस्तान यूनिलीवर को सप्ताह के दौरान 1,961.91 करोड़ रुपये का लाभ हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 5,50,532.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 10,489.77 करोड़ रुपये घटकर 3,94,519.78 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 3,686.55 करोड़ रुपये घटकर 4,97,353.36 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज की हैसियत 2,537.34 करोड़ रुपये के नुकसान से 15,27,572.17 करोड़ रुपये रह गई।
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News