मछुआरों के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी कांग्रेस: राहुल गांधी

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 10:29 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी मछुआरों की चिंताओं और मत्स्यपालन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी।

उन्होंने कांग्रेस की इकाई ‘ऑल इंडिया फिशरमेन कांग्रेस’ के नेताओं के साथ संवाद के दौरान यह टिप्पणी की।

‘ऑल इंडिया फिशरमेन कांग्रेस’ की राष्ट्रीय कार्यकारणी की यहां बैठक भी हुई।

पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राहुल गांधी ने ‘ऑल इंडिया फिशरमेन कांग्रेस’ के प्रमुख और सांसद टीएन प्रतापन से कहा कि ‘तटीय नियमन क्षेत्र (सीआरजेड) समेत मछुआरों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मछुआरों की चिंताओं और मत्स्यपालन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी।

कांग्रेस की इस इकाई ने कहा कि सरकार को इस नियमन को वापस लेना चाहिए, क्योंकि इसमें मत्स्यपालन क्षेत्र में सब्सिडी खत्म करने का प्रावधान किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News