चालू वित्त वर्ष में कैप्टिव खानों से कोयला उत्पादन 8.5 करोड़ टन पर पहुंचने की उम्मीद

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 06:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) सरकार ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान कैप्टिव (खुद के इस्तेमाल) खदानों से कोयला उत्पादन 8.5 करोड़ टन तक पहुंच सकता है। पिछले वित्त वर्ष में यह 6.2 करोड़ टन था।
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक कैप्टिव खानों से कोयले का उत्पादन पहले ही लगभग पांच करोड़ टन तक पहुंच चुका है।
कोयला उत्पादन को और बढ़ाने के मद्देनजर कोयला सचिव अनिल कुमार जैन ने नए कोयला ब्लॉकों के विकास को प्रभावित करने वाले पर्यावरण और वन मंजूरी से संबंधित मुद्दों की समीक्षा भी की है।
मंत्रालय के अनुसार, अगले वित्त वर्ष के दौरान कैप्टिव खानों से कोयले का उत्पादन 12 करोड़ टन पर पहुंचने का अनुमान है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News