अगले साल की शुरुआत में होगी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी : डॉट सचिव

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 10:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) देश में 5जी इंटरनेट सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है। एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने प्रस्तावित नीलामी के लिए स्पेक्ट्रम की कीमत के लिए एक परामर्श पत्र जारी किया है।

सार्वजानिक क्षेत्र के दूरसंचार अनुसंधान और विकास संगठन सी-डॉट (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स) ने एक बयान में कहा कि एक कार्यशाला के दौरान दूरसंचार सचिव के राजारमन ने कहा कि 5जी इंटरनेट हमें एक शानदार अवसर प्रदान करता है और इसकी नीलामी अगले साल की शुरुआत में होगी।
सी-डॉट ने कहा, "सचिव ने सी-डॉट से भारतीय कंपनियों, स्टार्ट-अप्स और शिक्षाविदों के सहयोग से 5जी और 6जी इंटरनेट सेवाओं को शीघ्र शुरू करने में सक्रिय नेतृत्व निभाने का आह्वान किया।"
इस कार्यशाला का उद्देश्य स्वदेशी विनिर्माण परिवेश की ताकत और कमजोरियों पर विचार-विमर्श करने के लिए उद्योग, अनुसंधान एवं विकास संगठनों सहित विभिन्न हितधारकों को एक मंच पर लाना था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News