भारत ने गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 40 प्रतिशत बिजली उत्पादन क्षमता का लक्ष्य हासिल किया

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 09:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) भारत ने बिजली की स्थापित कुल उत्पादन क्षमता में सौर और पवन ऊर्जा समेत गैर-जीवाश्म ऊर्जा स्रोतों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने कहा, "सीओपी21 (जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन) में राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) के हिस्से के रूप में भारत ने 2030 तक अपनी स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता का 40 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ऊर्जा स्रोतों से प्राप्त करने की प्रतिबद्धता जताई थी।" मंत्रालय ने कहा, "भारत ने यह लक्ष्य नवंबर 2021 में ही हासिल कर लिया है।"
बयान के अनुसार देश की स्थापित अक्षय ऊर्जा (आरई) क्षमता 1,50,005 मेगावॉट है। वही परमाणु ऊर्जा आधारित स्थापित बिजली क्षमता 6,780 मेगावॉट है।
इसके अलावा सरकार ने 2030 तक सौर और पवन ऊर्जा समेत गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से पांच लाख मेगावॉट स्थापित बिजली क्षमता हासिल करने की प्रतिबद्धता जताई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News