दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू में वाणिज्यिक अदालतों में निपटाए गए 10,000 से अधिक विवाद

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 05:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू की वाणिज्यिक अदालतों में 29,000 से अधिक मामले लंबित हैं और 10,000 से अधिक ऐसे विवादों का निस्तारण किया जा चुका है।

केंद्रीय विधि मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि वाणिज्यिक विवादों के समाधान के लिए चैम्बर ऑफ कॉमर्स जैसे व्यापार निकायों को कुछ विशेष अधिकार दिए जाने का कोई प्रस्ताव केंद्र के समक्ष विचाराधीन नहीं है।

उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक अदालत कानून के अनुसार, आवश्यकता महसूस होने पर राज्य सरकार संबंधित उच्च न्यायालय के साथ परामर्श कर वाणिज्यिक अदालतों का गठन कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरू शहरो में जिला न्यायाधीश स्तर पर वाणिज्यिक अदालतों का गठन किया गया है ताकि तीन लाख रुपये और उससे अधिक के वाणिज्यिक विवादों का निपटारा किया जा सके।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News