टीएमसी ने संसद तक सीमित पहुंच के मुद्दे पर पत्रकार बिरादरी के साथ एकजुटता व्यक्त की

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 05:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने संसद तक सीमित पहुंच के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को पत्रकार बिरादरी के साथ एकजुटता व्यक्त की और कार्यवाही को कवर करने के लिए मीडिया की सभी सुविधाएं तत्काल बहाल करने का आह्वान किया।

पार्टी ने एक बयान में इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की पाबंदी लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है।

बयान में कहा गया है, ''''बंगाल की मुख्यमंत्री व अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी संसद तक सीमित पहुंच के मुद्दे पर पूरे तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल तथा हमारी ओर से पत्रकार बिरादरी के साथ एकजुटता व्यक्त करती हैं।''''
बयान में कहा गया है,
"संसद हमारे लोकतंत्र का हृदय है और उस पर रिपोर्टिंग करना एक अभिलाषित लोकतांत्रिक परंपरा है। एक स्वतंत्र व मजबूत मीडिया संसदीय लोकतंत्र की आत्मा है। स्वतंत्र भाषण का अधिकार, विचारों की अभिव्यक्ति एवं स्वतंत्रता एक जीवंत लोकतंत्र की नींव होती हैं।"
पार्टी ने संसद को कवर करने के लिए पत्रकारों की सभी सुविधाओं को तत्काल बहाल करने का आह्वान किया ताकि संस्था को मजबूत किया जा सके।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News