आयकर विभाग को पुणे के डेयरी ग्रुप के परिसरों पर छापे के बाद 400 करोड़ की काली कमाई का पता चला

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 05:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) आयकर विभाग ने डेयरी फार्मिंग एवं दुग्ध उत्पाद बनाने में लगी पुणे की एक कंपनी पर छापा मारने के बाद 400 करोड़ रूपये की बिना लेखा-जोखा वाली आय का पता लगाया है। सीबीडीटी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी ।

विभाग ने 24 नवंबर को छह शहरों में 30 परिसरों की तलाशी ली थी।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा, ‘‘ तलाशी अभियान से बिना लेखा-जोखा वाले नकद की जब्ती हुई तथा ढाई करोड़ रूपये के गहने भी मिले जिनके बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला। कुछ बैंक लॉकर भी हैं जो अबतक क्रियाशील नहीं किये गये हैं। ’’
उसने कहा, ‘‘ अबतक 400 करोड़ रूपये से अधिक की बिना लेखा जोखा वाली आय का पता चला है।’’
विभाग की नीतियां तय करने वाले सीबीडीटी ने कहा, ‘‘कर चोरी से जुड़े कई अभियोजनकारी दस्तावेज एवं सबूत मिले हैं एवं जब्त किये गये हैं। इन सबूतों के प्राथमिक विश्लेषण से फर्जी खरीददारी के दावे, बिना लेखा-जोखा वाली बिक्री, नकद ऋण विनियम तथा उनके भुगतान, बिना स्पष्टीकरण वाले नकद साख जैसे गलत तरीकों से कर योग्य आय पर कर चोरी का पता चलता है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News