मारुति की नवंबर में कुल बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 1,39,184 इकाई पर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 05:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को बताया कि नवंबर में उसके वाहनों की कुल बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 1,39,184 इकाई रह गई। इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी से उत्पादन प्रभावित हुआ।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,53,223 इकाइयां बेची थीं।
नवंबर, 2020 में 1,44,219 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 18 प्रतिशत घटकर 1,17,791 इकाई रही।
मारुति ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी का महीने के दौरान वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा। कमी ने मुख्य रूप से घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले वाहनों के उत्पादन को प्रभावित किया। कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News