जीडीपी के ताजा आंकड़ों पर कांग्रेस ने कहा, सरकार की नीतियां पूरी तरह विफल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 10:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने 2021-22 की दूसरी तिमाही में विकास दर के 8.4 प्रतिशत रहने को लेकर मंगलवार को दावा किया कि अर्थव्यवस्था अभी वर्ष 2019-20 के स्तर तक नहीं पहुंची है। साथ ही विपक्षी दल ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के ताजा आंकड़े अर्थव्यवस्था के ''''निरंतर निराशाजनक प्रदर्शन'''' और सरकार की नीतियों की ''''घोर विफलता'''' को दर्शाते करते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, '''' दूसरी तिमाही के जीडीपी के ताजा आंकड़े अर्थव्यवस्था के निरंतर निराशाजनक प्रदर्शन और ''मोदी-नॉमिक्स'' की घोर विफलता को दर्शाते करते हैं। सरकार की त्रुटिपूर्ण नीतियों के चलते अर्थव्यवस्था अभी भी कोविड-पूर्व विकास दर पर वापस नहीं आ सकी है, जोकि पहले ही बेहद खराब थी।''''
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘साल 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 20.1 प्रतिशत थी, जबकि इसके पहले के वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान जीडीपी वृद्धि दर में 24.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विकास दर 8.4 प्रतिशत रही, जबकि पिछले साल की इस अवधि के दौरान जीडीपी विकास दर में 7.4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी।’’
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दावा किया, ‘‘वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में जीडीपी 35.73 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि कोरोना महामारी से पहले 2019-20 की दूसरी तिमाही में यह 35.84 लाख करोड़ रुपये थी। जीडीपी अभी 2019-20 के स्तर पर नहीं पहुंची। अर्थव्यवस्था का फिर से खड़ा होना तो दूर, यह अभी पटरी पर भी नहीं आई है।’’
देश की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में धीमी पड़कर 8.4 प्रतिशत रही। मुख्य रूप से तुलनात्मक आधार का प्रभाव कम होने से वृद्धि दर की रफ्तार धीमी हुई है।
मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 20.1 प्रतिशत रही थी। वहीं पिछले साल अपैल-जून तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर में 24.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News