गो फैशन का शेयर कारोबार के पहले दिन 81 प्रतिशत उछला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 10:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) गो फैशन का शेयर मंगलवार को अपने निर्गम मूल्य 690 रुपये के मुकाबले 81 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर 90.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,316 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 94.34 प्रतिशत के लाभ के साथ 1,341 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 81.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,252.60 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 89.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,310 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 81.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,250.30 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।

महिलाओं के परिधान ब्रांड गो कलर्स का स्वामित्व रखने वाली कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 135.46 गुना का अभिदान मिला था। कंपनी के 1,013.6 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 655 से 690 रुपये प्रति शेयर था।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News