डीयू ने ऑनलाइन ओबीई परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के खिलाफ छात्रों को आगाह किया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 12:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए ‘ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा’ (ओबीई) से पहले, दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किए।
इन दिशा-निर्देशों में छात्रों से अनुचित साधनों का उपयोग नहीं करने और उत्तर पुस्तिकाओं को अपलोड करने में देरी होने पर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उनके पास दस्तावेजी प्रमाण हैं।

दिशा-निर्देशों के अनुसार, छात्रों को अपनी ‘स्क्रिप्ट’ केवल ओबीई पोर्टल पर जमा करनी है।

दिशा-निर्देशों में कहा गया है, ‘‘सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा देते समय किसी भी अनुचित साधन का प्रयोग न करें। उन्हें परीक्षा देने में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए, परीक्षा में नकल/अनुचित साधनों के उपयोग का पता लगाने के लिए एक प्रणाली है।’’
विश्वविद्यालय ने कहा कि जून में ओबीई के दौरान, 350 से अधिक छात्रों को अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पकड़ा गया था और परिणामस्वरूप, उनका पेपर या पूरा सेमेस्टर रद्द कर दिया गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News