तोमर ने कांग्रेस पर कृषि कानूनों के मुद्दे पर दोहरा रुख अपनाने का आरोप लगाया

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 06:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कांग्रेस पर तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के मुद्दे पर दोहरा रुख अपनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि सरकार इन कानूनों को किसानों की भलाई के लिए लेकर आई थी।

तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधि निरसन विधेयक को राज्यसभा में पेश करते हुए तोमर ने कहा, ‘‘किसानों की भलाई के लिए सरकार तीनों कानूनों को लेकर आई थी लेकिन हम सभी को इस बात का दुख है कि कई बार प्रयत्न करने के बावजूद... और कांग्रेस पार्टी के लोग अपने घोषणा पत्र में रखने के बाद भी उस पर दोहरा रुख अपनाते रहे।’’
ज्ञात हो कि भाजपा दावा करती रही है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में तीनों कृषि कानूनों की तर्ज पर कानून लाने का वादा किया था लेकिन वैसे ही प्रवाधानों वाले कानून केंद्र सरकार लेकर आई तो कांग्रेस विरोध पर उतारू हो गई।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘एतिहासिक बड़प्पन’’ का परिचय दिया और गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर उन्होंने इन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री की कथनी और करनी की एकरूपता का परिचायक है कि हम यहां इन्हें (कानूनों को) वापस लेने आए हैं। सत्ता पक्ष भी तैयार है और विपक्ष भी मांग करता रहा है।’’
विधेयक को पारित करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस विषय को आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं है...चर्चा की कोई जरूरत नहीं है। मैं समझता हूं कि विधेयक को पारित किया जाए।’’
इससे पहले, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में संभावित नुकासन को देखते हुए सरकार इन ‘‘काले कानूनों’’ को वापस लेने पर मजबूर हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘इसे वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा था और सारे देश में इन कानूनों के खिलाफ माहौल बन गया था। पिछले दिनों हुए उपचुनावों में भी इसका प्रभाव दिखा। अब पांच राज्यों में चुनाव हैं। उन्हें लगा कि उपचुनाव में ऐसे परिणाम हैं तो पांच राज्यों में परिणाम क्या होंगे?’’
उच्च सदन में सोमवार को कृषि विधि निरसन विधेयक को बिना चर्चा के पारित कर दिया गया। आज ही इससे पहले लोकसभा में इसे पारित किया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News