अमेजन ने अमेजन होलसेल (इंडिया) में 650 करोड़ रुपये डाले

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 06:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपनी भारतीय इकाई अमेजन होलसेल (इंडिया) में 650 करोड़ रुपये का नया निवेश किया है। कंपनी द्वारा दायर नियामकीय दस्तावेजों से यह जानकारी दी गयी है।

कंपनी मामलों के मंत्रालय में दायर किए गए और बाजार आसूचना कंपनी टॉफलर द्वारा साझा किए गए दस्तावेजों के मुताबिक अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और अमेजन डॉट कॉम डॉट इंक्स लि. ने अमेजन इंडिया की थोक बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) इकाई में 650 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

यह निवेश 26 अक्टूबर, 2021 को किया गया।

अमेजन इंडिया ने ईमेल से भेजे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।

दस्तावेजों के अनुसार, धन का एक बड़ा हिस्सा (649.94 करोड़ रुपये से अधिक) अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लि. से आया।

नये निवेश से कंपनी को भारत में अपना बी2बी कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

अमेजन भारत में विभिन्न कोरोबारी इकाइयों में आक्रामक रूप से निवेश कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News