दिल्ली में कोविड-19 के 27 नये मामले सामने आए, संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 10:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, आज संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत रही।

राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कुल 14,40,834 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 25,096 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के अनुसार, शहर में अभी तक 14.15 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

शनिवार को कोविड 19 से हुई मरीज की मौत,इस महीने कोविड से हुई पांचवीं मौत है। इससे पहले 12 नवंबर को दो लोगों जबकि 14 और 15 नवंबर को एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है। शहर में संक्रमण से अक्टूबर में चार जबकि नवंबर में पांच लोगों की मौत हुई है।

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 23 नये मामले आए थे और संक्रमण की दर 0.04 रही थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News