मंत्रियों को बैठक से पहले मत्स्य पालन सब्सिडी पर एक मसौदा सौंपा गया: डब्ल्यूटीओ

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 09:48 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में मत्स्य पालन सब्सिडी मामले में वार्ता के प्रमुख तथा कोलंबिया के राजदूत सैंटियागो विल्स ने अवैध, अप्रतिबंधित और अनियमित मछली पकड़ने के लिए सब्सिडी पर प्रतिबंध लगाने को लेकर एक मसौदा समझौता पेश किया है।
डब्ल्यूटीओ ने एक बयान में कहा कि यह मसौदा जिनेवा में 30 नवंबर से शुरू होने वाले मंत्रिस्तरीय सम्मेलन से पहले 24 नवंबर को मंत्रियों को सौपा गया।
भारत का कहना है कि जो देश दूर-दराज और अपने प्राकृतिक भौगोलिक क्षेत्र से दूर मछली पकड़ रहे हैं, उन्हें 25 साल तक सब्सिडी देना बंद कर देना चाहिए।
वही डब्ल्यूटीओ ने एक बयान में कहा कि यदि मंत्री चर्चा करना चाहते हैं तो, मसौदा समझौते के सभी प्रावधान चर्चा के लिए खुले हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News