वेदांता लिमिटेड के प्रवर्तकों ने 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरों को गिरवी रखा

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 09:48 AM (IST)

नयी दिल्ली , 26 नवंबर (भाषा) वेदांता लिमिटेड की प्रवर्तक कंपनियों ने कंपनी के अपने शेयर गिरवी रखकर 80 करोड़ डॉलर (करीब 6,000 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसकी प्रवर्तक कंपनियों ने धन जुटाने के लिए तीन समझौतों के तहत वेदांता में अपनी 242.26 करोड़ या 65.18 प्रतिशत हिस्सेदारी को गिरवी रखवाया है।
वेदांता के अनुसार पहले वित्तपोषण समझौते में ट्विन स्टार होल्डिंग्स लिमिटेड ने 40 करोड़ डॉलर की कुल राशि के लिए लंदन के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ एक समझौता किया है।
वही दूसरे समझौते में वेदांता नीदरलैंड इन्वेस्टमेंट्स बीवी ने लंदन के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से 15 करोड़ डॉलर हासिल किए।

इसके अलावा वेदांता रिसोर्सेज ने तीसरे समझौते में हांगकांग के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से 25 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News