हरियाणा रबी फसलों की ‘मैपिंग’ के लिए योजना तैयार करेगा: मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 09:03 PM (IST)

चंडीगढ़, 25 नवंबर (भाषा) हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल ने बृहस्पतिवार को संबंधित अधिकारियों से रबी फसलों की ‘मैपिंग’ के लिए एक योजना तैयार करने को कहा ताकि इस कार्य में कोई समस्या न हो।
एक सरकारी बयान में कहा गया कि दलाल ने यहां कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश दिया।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रगतिशील किसानों के अलावा मत्स्य पालन और डेयरी खेती अपनाने वालों में से प्रगतिशील लोगों को भी सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि अन्य किसान आय पैदा करने के विविध साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित हों।
अधिकारियों ने राज्य में डीएपी की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए दलाल को बताया कि राज्य को केंद्र सरकार से हर दिन डीएपी के दो रैक मिल रहे हैं और राज्य में लगभग 25,000 टन डीएपी उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध है. यूरिया के संबंध में मंत्री को बताया गया कि प्रदेश में लगभग 1.19 लाख टन यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है। केंद्र सरकार से कृषि विभाग को प्रतिदिन 10,000 टन यूरिया मिल रहा है।
दलाल ने कहा कि केंद्र सरकार रबी फसलों की बुवाई के लिए 31 दिसंबर, 2021 तक राज्य को 4.5 लाख टन यूरिया उपलब्ध कराएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News