खनन मंत्रालय ने राज्यों को 52 संभावित खनिज ब्लॉक की रिपोर्ट सौंपी

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 12:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) भारत की विशाल खनिज संपदा का खनन करने के लिए केंद्रीय खान मंत्रालय अब तक विभिन्न राज्य सरकारों को 152 खनिज ब्लॉक से संबंधित रिपोर्ट सौंप चुका है।

खान मंत्रालय ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) द्वारा 52 संभावित जी-4 खनिज ब्लॉक के बारे में अनुमोदित रिपोर्ट को 15 राज्यों को सौंप दिया गया है। राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय खनिज एवं खदान संगोष्ठी के दौरान मंगलवार को राज्य सरकारों के यह रिपोर्ट सौंपी गई।

बयान के मुताबिक, मध्य प्रदेश (आठ), छत्तीसगढ़ (छह), कर्नाटक (सात), महाराष्ट्र (छह), ओडिशा (पांच), राजस्थान (पांच), झारखंड (पांच), गुजरात (दो), तमिलनाडु (दो) और तमिलनाडु (एक) को खनिज ब्लॉक संबंधी रिपोर्ट सौंपी गई हैं।

इनके अलावा बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश को भी एक-एक खनिज ब्लॉक के बारे में अवगत कराया गया है।

जीएसआई के सर्वेक्षण से यह पता चला है कि इन राज्यों में स्थित इन खनिज ब्लॉक में कई तरह की बहुमूल्य धातुओं एवं खनिजों का भंडार स्थित है। उनका खनन कर इनकी संभावनाओं का उपयोग किया जा सकता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News