भारत ने एडीबी के साथ शहरी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को 30 करोड़ डॉलर का ऋण करार किया

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 12:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 13 राज्यों के शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच को मजबूत करने और बेहतर बनाने के लिए 30 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले 25.6 करोड़ लोगों को लाभ होगा जिनमें झुग्गी-झोपड़ी इलाकों में रहने वाले 5.1 करोड़ भी लोग शामिल हैं।

बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, मंगलवार को इस ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव रजत कुमार मिश्रा ने भारत सरकार की ओर से ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया, जबकि एडीबी की ओर से उसके इंडिया रेजिडेंट मिशन के कंट्री निदेशक ताकेओ कोनिशी ने हस्ताक्षर किया।
समझौते का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के कार्यक्रम में व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा और महामारी संबंधी तैयारी को मजबूत करना है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News