सीमेंस का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 2.6 प्रतिशत घटकर 321 करोड रुपये रहा

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 12:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) सीमेंस का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त तिमाही में 2.6 प्रतिशत घटकर 321.6 करोड़ रुपये रह गया। कच्चे माल और लॉजिस्टिक्स की लागत बढ़ने से कंपनी का मुनाफा घटा है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 330.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका परिचालन से शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत घटकर 323 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 333 करोड़ रुपये था।
हालांकि सितंबर तिमाही में कंपनी के ऑर्डर 4.9 प्रतिशत बढ़कर 3,378 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।
सीमेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील माथुर ने कहा, ‘‘हम कंपनी के कुल प्रदर्शन से खुश हैं। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हमारे कारोबार ने अच्छा प्रदर्शन किया है और मात्रा के हिसाब से अब हम कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच गए हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News