पेटीएम का शेयर लगातार दूसरे दिन चढ़ा, बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये के पार

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 12:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर बुधवार को 17 प्रतिशत और चढ़ गया। इससे पहले मंगलवार को भी कंपनी का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ा था।
वहीं सूचीबद्धता के बाद लगातार दो कारोबारी सत्रों में पेटीएम का शेयर टूटा था।
बीएसई में कंपनी का शेयर 17.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,753.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 19.73 फीसदी उछलकर 1,790 रुपये पर पहुंचा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का 17.28 प्रतिशत के लाभ से 1,753 रुपये पर बंद हुआ।
इसके साथ ही बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है। कारोबार बंद होने के समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,13,652.10 करोड़ रुपये था।
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर की बृहस्पतिवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई थी और यह 2,150 रुपये के निर्गम मूल्य से 27 प्रतिशत नीचे आ गया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News