एलएंडटी का कांचीपुरम में डेटा केंद्र बनाने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ करार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 12:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की शीर्ष कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने तमिलनाडु में डेटा केंद्र स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता किया है।

एलएंडटी ने बुधवार को बताया कि वह अगले पांच वर्षों के दौरान तमिलनाडु के कांचीपुरम इलाके में चरणबद्ध तरीके से 90 मेगावाट की क्षमता वाला डेटा केंद्र समेत इससे संबंधित इकाइयों की स्थापना करेगी। इस परियोजना से करीब 1,100 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘एलएंडटी ने कांचीपुरम में डेटा केंद्र स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।’’
इस परियोजना के लिए तमिलनाडु सरकार बिना किसी बाधा के बिजली की आपूर्ति करेगी। राज्य सरकार अन्य बुनियादी ढांचा सहायता भी प्रदान करेगी जिससे राज्य के लोगों को आर्थिक और सामाजिक लाभ मिलेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News