दूसरी छमाही में आईटी सेवा क्षेत्र में सकल आधार पर 4.5 लाख कर्मचारी जुड़ेंगे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 11:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान सकल रूप से 4.5 लाख कर्मचारी जुड़ने की उम्मीद है।
बाजार आसूचना कंपनी अनअर्थइनसाइट की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च, 2022 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भारतीय आईटी सेवा क्षेत्र में सकल आधार पर 4.5 लाख कर्मचारियों की वृद्धि होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट कहती है कि दूसरी छमाही में कर्मचारियों की कंपनी छोड़ने की ऊंची 17 से 19 प्रतिशत की दर के चलते शुद्ध रूप से कर्मचारियों की संख्या में 1.75 लाख की वृद्धि होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News