स्पाइसजेट दिसंबर-2023 तक अपने बेड़े में 50 मैक्स विमान शामिल करेगी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 11:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) स्पाइसजेट की दिसंबर, 2023 तक अपने बेड़े में बोइंग के 50 ‘737 मैक्स’ विमानों को शामिल करने की योजना है।

किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगले साल दिसंबर के अंत तक एयरलाइन अपने बेड़े में 737 मैक्स श्रेणी के 50 विमानों को शामिल करने वाली है।
फिलहाल स्पाइसजेट के बेड़े में मैक्स श्रेणी के कुल 13 विमान हैं। इनमें से दो विमानों ने गत रविवार से ही अपनी वाणिज्यिक उड़ानें शुरू की हैं। सिंह ने कहा कि बाकी 11 मैक्स विमान भी अगले 15-20 दिनों में उड़ानें शुरू कर देंगे।

इथियोपियन एयरलाइंस के एक 737 मैक्स विमान के मार्च, 2019 में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारत में भी इन विमानों के परिचालन पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने रोक लगा दी थी। इस साल 26 अगस्त को मैक्स विमानों के वाणिज्यिक परिचालन पर लगी रोक हटाई गई है।

भारत में सिर्फ स्पाइसजेट ही मैक्स विमानों का इस्तेमाल अपने परिचालन में करती है। उसने बोइंग के साथ 205 विमानों की आपूर्ति के लिए वर्ष 2017 में 22 अरब डॉलर का एक सौदा किया था। उनमें से उसे 13 विमान मिल भी चुके हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News