दोषपूर्ण प्रेशर कुकर की बिक्री पर पांच ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 08:48 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएममॉल समेत पांच ई-कॉमर्स कंपनियों और कई विक्रेताओं को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले प्रेशर कुकर की बिक्री के लिए नोटिस भेजा है।

सीसीपीए ने गत 18 नवंबर को इन ई-कॉमर्स कंपनियों और उनके मंच पर प्रेशर कुकर की पेशकश करने वाले विक्रेताओं को नोटिस जारी किया। उन पर बीआईएस मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले कुकर की बिक्री करने का आरोप है।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में सीसीपीए ने स्वतःसंज्ञान लेते हुए कंपनियों को नोटिस जारी किया है। उन्हें सात दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

सीसीपीए ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दोषपूर्ण गुणवत्ता वाले नकली उत्पादों के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया हुआ है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News